पैसा ऐसे बचाए 2020 मनी सेविंग टिप्स money saving tips in hindi

Money saving tip hindi भारत एक ऐसा देश है जहां लोग दिन रात काम तो करते हे और पैसे भी कमाते पर पैसे बचते नहीं वही अगर विदेशो के नागरिकों की बात की जाए तो भारतीयों की तुलना में कम काम करते है पर पैसा जितना कमाते है उससे ज़्यदा खर्च करते है ? बिल्कुल सही है बात जब हमने इसका एनालिसिस लिया तो क्या पाया जरा आप भी देखे 

    वज़न डिब्बे का नहीं...


    ग्लूकोज़ का डिब्बा ख़रीद रहे हों या मिठाई, पैसा उसके अंदर भरी हुई सामग्री का चुकाते हैं। तौल में डिब्बे के वज़न को जोड़ा जा रहा है, तो इसकी शिकायत करें। एमआरपी में पैकैजिंग समेत तमाम तरह के शुल्क शामिल होते हैं। इसलिए एमआरपी से ज़्यादा पैसे हर्गिज़ न दें।

    असली, नक़ली की पहचान...


    सही और विश्वसनीय उत्पाद पहचानने के साथ असली बिल की पहचान भी करें। असली बिल में दुकान का रजिस्ट्रेशन नम्बर/ सर्विस टैक्स नम्बर/ सेल्स टैक्स नम्बर के साथ नाम, पता स्पष्ट होना चाहिए

    (यहाँ क्लिक कर जाने सुख-समृद्धि बनाए रखने के 5 चीजें जरूर रखे vastu tips)

    दस्तावेज़ काम आते हैं...


    अधिकतर मामलों में लोगों के पास दस्तावेज़ ही नहीं होते। पक्के बिल के साथ-साथ फोटो और वीडियो भी सबूत के तौर पर काम आते हैं। पानी की बोतल में कचरा साफ़ दिख रहा है, तब उसे खोले बग़ैर शिक़ायत करें। खाने का पैकेट खुलने पर कुछ दिक़्क़त है, तो तुरंत फोटो और वीडियो सबूत के तौर पर इकट्‌ठा करें। ऑनलाइन ख़रीद के बिल भी सम्भाल कर रखें।

    नियमों को ज़रूर पढ़ लें...



    उपभोक्ता मामलों की शिकायत निःशुल्क हेल्पलाइन नम्बर 1800-11-4000 के अलावा 011-23708391 पर की जा सकती है। अपनी शिकायतें मोबाइल नम्बर 8130009809 पर मैसेज भी कर सकते हैं। इसके अलावा भ्रामक विज्ञापनों की शिकायत वेबसाइट gama.gov.in पर कर सकते हैं। (यहाँ क्लिक कर जाने कौन बनेगा करोड़पति का सच kaun banega crorepati KBC)

    कपड़े ख़रीदते समय उसे धोने का तरीक़ा, उपकरण लेते समय उनके संचालन की सही विधि, डिब्बाबंद खाद्य सामग्री लेने से पहले उपभोग की अंतिम तिथि जैसी सूचनाएं देख लें। कोई भी सामान ख़रीदने से पहले ही नियम पुस्तिका अच्छी तरह पढ़ लें


    via HowRB News and Latest Information Read More News And Latest News on HowRB.blogspot.com