कोरोना वायरस पर निबंध और कविताएं covid 19 coronavirus essay in hindi kavita

What is coronavirus hindi meaning कोरोना यह एक वायरस है जो बहुत सूक्ष्म व प्रभावी वायरस है यह समझे की मानव के बाल की तुलना में 1000 गुना छोटा है WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना रोग को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है

कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमण है जिसके प्रभाव से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है इस वायरस को दुनियाँ में पहले कभी नहीं देखा गया था इस वायरस का पहला केस दिसंबर में चीन के वुहान में मिला था स्वास्थ्य संगठन के अनुसार खांसी, सांस लेने में तकलीफ व बुखार, सर दर्द  इसके लक्षण हैं 
सरे विश्व में वैज्ञानिक कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन की खोज में जुटहुए है लेकिन अभी तक कोई ख़ास सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन खोज अभी भी जारी है... वैज्ञानिको को अनुमान है जल्द ही टीका खोज लिया जावेगा

कोरोना वायरस से बचने के उपाय क्या है

  • भीड़ में जाने से बचे 
  • मास्क लगा कर ही घर से निकले 
  • किसी भी चीज़ को छूने से बचे 
  • हाथो को समय समय पर अच्छी तरह धोये
  • खांसते व छीकते समय मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढंककर रखें

कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क कैसे पहनने

  1. मास्क पर सामने से हाथ नहीं लगाना चाहिए अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धोना चाहिए
  2. मास्क उतारते वक्त भी मास्क की लास्टिक या फीता पकड़कर निकालना चाहिए, मास्क नहीं छूना चाहिए
  3. मास्क को ऐसे पहनना चाहिए कि आपकी नाक, मुंह और दाढ़ी का हिस्सा उससे ढंका रहे
  4. हर रोज मास्क बदल दिया जाना चाहिए

कोरोना वायरस कैसे फैलता है ?

- किसी कोरोना संक्रमित मरीज़ के थूक को सतह पर छूने से और फिर अपने मुंह, चेहरे, नाक को हाथ लगाने से फैलता है।

- कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ के छींकने से उसके आस-पास के लोगों तक तेज़ी से फैलता है।

- एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति हज़ारों लोगो को संक्रमित कर सकता है। कोरोना वायरस मनुष्य के शरीर में बिना कोई लक्षण दिखाए 14 दिनों तक एक्टिव रह सकता है

- कोरोना संक्रमित के छींक की बूंदे से कोरोना वायरस सफर कर रहे एक यात्री से दूसरे यात्री में तेज़ी से फैलता है।

- यह हवाई जहाज के सीटों पर कई समय तक जिन्दा रह सकता है।

उपसंहार : कोरोना वायरस


18 साल पहले लगभग सार्स नाम के वायरस में भी ऐसा ही खतरा बना था तब भी पूरी दुनिया में हजारों  लोग सार्स वायरस से संक्रमित हुए थे 2002-03 में सार्स की वजह से पूरी दुनिया में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी इसका असर आर्थिक गतिविधियों पर भी पड़ा था

लेकिन कोरोना वायरस को लेकर लोगों में एक अलग ही बेचैनी देखने को मिली है मेडिकल स्टोर्स में मास्क और सैनेटाइजर की कमी हो गई है, क्योंकि लोग तेजी से इन्हें खरीदने के लिए घबराये ऐसे समय पर घबराना नहीं है बल्कि हमें बचाव भीड़ में ना जाये जैसे नियमो का पालन करना है

कोरोना वायरस कविता


चीन से आए वायरस का
खात्मा कराते हैं
चलो हम देश बचाते हैं

कोरोना के चक्कर में
पूरा भारत बंद हुआ
ट्रेन कभी ना रूकती थी
उसको भी रोक दिया
भारत की जनता ने अब
यह मिलकर ठाना है
चलो अब देश बचाना है

इसके लक्षण खांसी और
जुख़ाम बताते हैं
चलो अब देश बचाते हैं
कोरोना के चक्कर में
रोज ये दुनिया डोले

चीन अब यही पुकारे
हाय क्या जुल्म हुआ रे
देश मेरा उजड़ रहा है
जान अब कैसे बचाएं
चीन भारत से कहता
तुम्हीं अब जान बचाओ

देश मेरा उजड़ रहा है
सहारा तुम बन जाओ
रोते-रोते पागल हो गया
चीन का पीएम आज
चलो अब देश बचाते है ।

अपनों के संग घर में बैठकर
जान बचाते हैं
चलो अब देश बचाते हैं
पीएम मोदी के आदेश का
पालन करते हैं
चलो अब घर में रहते हैं

चलो अब देश बचाते हैं