कैसे करे Youtube विडियो का प्रचार video promotion free

Youtube ऐसी सोशल साईट हे जंहा से हम किसी भी तरह के विडियो को देख सकते हे ! चाहे वो कोई टेक्नोलॉजी से रिलेटेड विडियो हो, खाने से रिलेटेड विडियो हो, एडल्ट विडियो हो, फिल्म हो या उसका ट्रेलर हो, कोई सीरियल हो, आदि सभी तरह के विडियो हम Youtube पर देख सकते हें

हम Youtube पर कोई विडियो भी अपलोड कर सकते हे ! Youtube में कोई विडियो अपलोड करने के बाद अगर उसे कोई देखे नहीं तो हमें काफी बुरा लगता हे ! ऐसा लगता हे जैसे मानो हमारी मेहनत बेकार जा रही हे ! इसके बाद हम अपने Friends को कॉल करते हे और कहते हे की भाई मेने एक विडियो अपलोड किया हे Youtube पर उसे देख के जरा शेयर कर लेना

लेकिन किसी भी विडियो को पोपुलर करने का यह तरिका ज्यादा दिन तक काम नहीं करता ! आज की इस पोस्ट में, में आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बता रहा हु जो आपके Youtube विडियो को पोपुलर करने में मदद करेंगे तथा जिसकी मदद से आप Youtube विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचा पाएंगे !

१. नेटवर्क बनाएं - अपने Youtube चैनल में दोस्तों के साथ एक बड़ा नेटवर्क बनाएं ! उस नेटवर्क में ऐसे लोगो को शामिल करे जिन्हें आपके विडियो अच्छे लगते हो ! अगर आप खाने के विडियो अपलोड कर रहे हे तो अपने नेटवर्क में ऐसे लोगो को शामिल करे जिन्हें खाने की चीजे पसंद हो ना की टेक्नोलॉजी में जिन्हें इंटरेस्ट हो !

२. विडियो में गलत लिंक का प्रयोग ना करें - कभी भी अपने विडियो में उलटे सीधे लिंक डालने की कोशिस ना करें ! जेसे अगर आप अपने चैनल के लिए नए सब्सक्राइबर चाहते हे तो विडियो के आखिर में सब्सक्राइबर का लिंक दे सकते हे ! अगर आप विडियो के बीच ऐसे लिंक डालेंगे तो आपके सब्सक्राइबर कम हो सकते हे ! क्योकि कोई भी व्यक्ति बीच में Distrub नहीं होना चाहता !

३. अपने सब्सक्राइबर को बढायें - आपके Youtube चैनल को कितने लोगो ने सब्सक्राइबर किया हे यह बात काफी मायने रखती हे ! इसलिए जब भी आप कोई नया विडियो अपलोड करे तो इस बात का ध्यान रखे की आपके सब्सक्राइबर के पास वो विडियो मेल से जा रही हे या नहीं ! इस से आप अपने सब्सक्राइबर के बीच भरोसा कायम रख सकेंगे !

४. सोच समझकर टैग करे - Youtube ने अपने सर्च को बेहतर बनाने के लिए कही प्रयोग किये हे ! खासकर टेक्स्ट और टैग के मामले में, विडियो सर्च करने के लिए ज्यादातर लोग टैग का सहारा लेते हे ! इसलिए आप जब भी कोई विडियो अपलोड करे तो उसमे सोच समझकर टैग डाले ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपका विडियो सर्च कर सके !