कोरोना वायरस कैसे होता है लक्षण Coronavirus kaise hota hai

आइये जानते है कोरोना वायरस के लक्षण, कोरोना वायरस क्या है , कोरोना वायरस इंडिया , कोरिया खबर , कोरोना अर्थ Coronavirus kaise hota hai, corona virus kaise hota hai दोस्तों 2019 से 2020 में एक वायरस बहुत ही तेज तरीके से फैल रहा है जिसका नाम दिया गया कोरोनावायरस यह वायरस शरीर में प्रवेश हो जाने के बाद इंसान की मौत लेकर ही रहता है आज लगभग 71 से ज्यादा देश इस वायरस से प्रभावित हो चुके हैं

 आपको बताना चाहेंगे दिसंबर 2019 में यह पहली बार चीन में संक्रमण के शिकार व्यक्तियों में अचानक निमोनिया लोगों की संख्या बढ़ गई थी गहन जांच के बाद बीमारी के कारणों का पता चला तब यह पता चला कि इस वायरस से यह बीमारी हो रही है इसके पहले यह वायरस नहीं पाया जाता था

 novel coronavirus इस वायरस का नाम 2019 में रखा गया 56 हजार से ज्यादा आज इसके चीन में रोगी हैं आपको बताना चाहेंगे 29 से ज्यादा भारत में भी संक्रमित रोग corona virus ग्रस्त लोग पाए गए हैं लगभग 3 हजार से अधिक लोगों की अभी तक इस से मौत हो चुकी है

कोरोना वायरस क्या है


यह वायरस की प्रजाति है जिसे कोरोना कहा गया है इससे संक्रमित होने पर श्वसन रोग यानी सांस लेने में तकलीफ होती है या सांस संबंधी बीमारियां पैदा करता है इनफ्लुएंजा वायरस से अलग टाइप का यह एक वायरस है सामान्यता इससे संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की बीमारियां इतनी ज्यादा गंभीर नहीं होती हैं पर भविष्य में तरह-तरह के कोरोनावायरस ने गंभीर बीमारियां भी पैदा की है आप समझ सकते हैं उदाहरण के रूप में 2003 में चीन में शॉट्स सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम नाम का एक रूप हुआ था जिसके कारण काफी लोगों की मौत भी हो चुकी है और अगर 2012 में मर्स middle Eastern respiratory syndrome के कारण भी काफी लोगों की मौत हुई थी और इस बीमारी ने कई देशों में अपना कहर बरपाया था

कोरोना नाम कैसे रखा


कोरोना नाम सुनकर आपको यह भी जरूर सोचने में आया होगा कि आखिर इसका नाम को रोना ही क्यों रखा किसी भी बारिश में एक मध्य भाग होता है इस मध्य भाग में जेनेटिक मैटेरियल भरा होता है इसकी ऊपर एक कवच होता है जिसे मेडिकल में एनवेलप कहते हैं इसको बाहरी खोल भी कह सकते हैं अगर हम बात करें कोरोनावायरस के बाहरी खोल की यानी एनवेलप की तो वह मुकुट जैसा दिखाई देता है और मुक्कोटी यानी क्राउन को लैटिन भाषा में कोरोना कहते हैं इस तरह से इसका नाम कोरोना पड़ गया

कैसे फैलती है कोरोनावायरस की बीमारी


दोस्तों आपको बताना चाहेंगे कोरोनावायरस एक तरह से संक्रमित लोगों से दूसरे लोगों में फैल सकती है अधिकतर ऐसे संक्रमित बीमारी है जो आसानी से एक दूसरे को लग सकती है

काफी समय तक जानवरों के संपर्क में रहने या कच्चा मांस खाने से यह रोग होता है

यह मर्ज बीमारी है व्यक्ति के खात्मे और चिकने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के द्वारा फैल सकती है

किसी व्यक्ति जो पहले से इस वायरस से संक्रमित हैं उसके द्वारा कोई वस्तु या आसपास की चीजें छूने से फैल सकती है

कोरोना वायरस से रोग ग्रस्त होने पर लक्षण

जिन व्यक्तियों पर कोरोनावायरस ने संक्रमण किया है उन व्यक्तियों में यह लक्षण देखने को मिल सकते हैं उनका पेट खराब हो सकता है 10 लग सकते हैं आमतौर पर सूखी खांसी आती है सांस लेने में भी तकलीफ होती है इस समस्या के साथ निमोनिया भी उत्पन्न हो जाता है पूरे शरीर में या फिर किसी एक स्थान पर बहुत ज्यादा दर्द हो सकता है तेज बुखार आ जाता है कुछ मरीजों में यह बुखार हल्का भी हो सकता है

Coronavirus se bachne ke upay

  • कई बार साबुन से हाथ धुलें.
  • हाथों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं.
  • शरीर की इम्युनिटी को बरकरार करने वाली चीजों का सेवन करें
  • खांसते और छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक कर रखें.
  • खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण होते ही डॉक्टर के पास जाएं.
  • कच्चा या अधपका मांस न खाएं.
  • सांस की तकलीफ से ग्रसित मरीज के पास जाने से बचें.
  • किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद, पालतू या जंगली जानवरों से दूर रहें.
  • नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान दें. इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मी मास्क और दस्ताने को इस्तेमाल में लाएं.
 एक पुरानी कहावत है रूप से बेहतर है रोग से बचाव ही एक तरीका है 


via HowRB News and Latest Information Read More News And Latest News on HowRB.blogspot.com