प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए when to do pregnancy test

आप अपने घर पर ही देख सकते है की आपका साथी प्रेग्नेंट है या नही। pregnant होने के तुरंत बाद आप डॉक्टर के पास जा नहीं सकते। आप अपने घर पर ही test कर सकते है। किसी भी महिला के लिये मां बनने का अहसास ही एक बहुत खूबसूरत अहसास होता है।


प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए
आप पेट से है या नही इसका पता करने ले लिये बाजार में बहुत सारे प्रेगनेंसी किट मिलते हैं। जिनका उपयोग करके आप अपनी pregnancy देख सकते हो। लेकिन ये उठता है की pregnancy test कब करना चाहिए।

Pregnancy टैस्ट करने में कभी भी जल्दबाजी नही करनी चाहिये। क्योकि जल्दबाजी करने से प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव आ सकता है। अगर आपका पहला टेस्ट negative आता है। लेकिन आपको लगता है की आपका साथी प्रेग्नेंट है तो आप दोबारा 72 घंटे के बाद टेस्ट कर सकते है।

लेकिन हर बार प्रेगनेंसी किट से गर्भावस्था का सही result नही आता। इसीलिए डॉक्टर से जांच करवाना चाहिए।

अगर हम समय से पहले test करते है तो इसका रिजल्ट नेगेटिव आ सकता है। इसलिये गर्भवती होने के लगभग 10 दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए।

Periods आने के 10 दिन बाद pregnancy test करना से ही आपको सही परिणाम मिलेगा।