10वीं पास के बाद course दसवीं पास करने के बाद क्या करें क्या नही pass career options

Career options after 10th in hindi दसवीं करने  के बाद अक्सर स्टूडेंट  इस सोच  में रहते कि वे कौन-सा सब्जेक्ट चुनें जिससे उन्हें करियर के लिए बेहतर मौके  मिल सकें। कई बार  ऐसा होता है कि छात्र बिना कुछ  सोचे समझे सब्जेक्ट  का चयन कर लेते हैं। जिसके  बाद उनको  पछताना पड़ता है

Career options after 10th hindi


अगर आप चाहते हैं आपको आगे चलकर पछताना न पड़े तो  इसके लिए जरूरी है सही समय पर सही सब्जेक्ट  का चयन कीजिये । अगर आपके मन में भी यही उलझन कि कौनसा सब्जेक्ट को चुना जाए तो

 नीचे लिखी कुछ जरूरी बातों पर ध्यान से पढ़ें 
1 - सब्जेक्ट  को सेलेक्ट  करते समय अपनी रुचि का खासकर  ध्यान दें। सिर्फ  अच्छे स्कोप के चक्कर में कोई ऐसा सब्जेक्ट  न चुनें जिसमें आपकी बिल्कुल भी रुचि न हो।

- सब्जेक्ट  का चयन करते वक़्त  अपने पैरेंट्स, टीचर और बड़ों की सलाह ज़रूर  लें।

आगे जाने- गायक कैसे बने गायकी टिप्स

- अगर आपको  हर जगह से अलग-अलग सलाह मिल रही है तो  कंफ्यूज न हो, अपने दिमाग  और विवेक का इस्तेमाल करें।

- आप अगर  कुछ भी फैसला  नहीं कर पा रहे हैं तब करियर काउंसलर की मदद लें। इस के लिए आप इन्टरनेट की मदद भी ले सकते हैं

- किसी भी सब्जेक्ट  को लेने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें कि 12वीं के बाद उसका क्या स्कोप है, उससे रिलेडेट अच्छे कॉलेज के बारे में पता करें।

- अपना मक़सद अपना उद्देश्य   निश्चित करें कि भविष्य में आप क्या बनना चाहते हैं  और उसी गोल की ओर बढ़ें। और  यह बहुत ज़रूरी है बस अपना  ध्यान अपने उद्देश्य पर रखे

- अगर आप अपनी हॉबी  को ही  अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं तब उसी से संबंधित सब्जेक्ट  का चयन करें।

- अपने दोस्तों की देखा-देखी बिलकुल  न करें। आपके दोस्त की रूचि अलग है और आपकी अलग हो सकती है

- आप जो सब्जेक्ट  लेना चाहते हैं उसके बारे में अपनी ताकत, कमजोरी, संभावनाएं और खतरों के आधार पर अपना आकलन जरूर करें।

10 - अपनी ताकत को बढ़ाएं और अपनी कमजोरियों को कम करने की कोशिश करें।

11 - एक्स्ट्रा सब्जेक्ट  का चयन तभी करें जब आप उस पर ध्यान दें सकें वरना सिर्फ  एक ही सब्जेक्ट  का चयन करें और उसी पर अपना ध्यान केंद्रित करें। 


via HowRB News and Latest Information Read More News And Latest News on HowRB.blogspot.com