भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है 100 सबसे अमीर लोग list richest man in india amir aadmi Reliance Jio

भारत मे top 10 अमीरों की लिस्ट 2019 जारी हो चुकी है दुनिया का सबसे अमीर आदमी 2019 भारत के 100 सबसे अमीर लोग list विश्व का सबसे अमीर आदमी 2019 दुनिया का सबसे अमीर आदमी 2019 दुनिया के सबसे अमीर आदमी 2019 भारत का सबसे अमीर आदमी 2019 दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है 2019 विश्व के सबसे अमीर आदमी कौन है रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 8वें साल सबसे सबसे शीर्ष पर रहे हैं भारत के sabse aamir insaan

इस बार की सूची में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 953 हो गई है. 2018 में यह संख्या 831 थी. रिपोर्ट के अनुसार 246 यानी 26 प्रतिशत अमीर भारतीय मुंबई में रहते हैं. दिल्ली में 175 अमीरों का निवास है, जबकि बेंगलुरु में 77 अमीर भारतीय रहते

Reliance Jio मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 3,80,700 करोड़ रुपये आंकी गई है

IIFL Wealth-Hurun India रिच लिस्ट के मुताबिक भारत के सबसे धनी शख्सियत मुकेश अंबानी की संपत्ति 3 फीसदी इजाफे के साथ अब 3,80,700 करोड़ रुपये हो गई है.

भारत के 100 सबसे अमीर लोग list top richest

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर लंदन स्थित एसपी हिंदुजा एंड फैमिली है, जिनकी संपत्ति 1,86,500 करोड़ रुपये है. इनकी दौलत में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.


विप्रो के अजीम प्रेमजी अमीर भारतीयों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं, उनकी कुल संपत्ति 1,17,100 करोड़ रुपये रही है. प्रेमजी की संपत्ति में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

भारतीय अमीरों की सूची में आर्सेलर मित्तल के CEO लक्ष्मी निवास मित्तल 1,07,300 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर हैं. हालांकि इनकी संपत्ति में पिछले एक साल में 6 फीसदी घटी है.

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी 94,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें स्‍थान पर हैं. गौतम अडाणी की संपत्ति 33 फीसदी बढ़ी है.

टॉप-10 भारतीय अमीरों की लिस्ट में उदय कोटक छठे स्‍थान पर हैं, उनके पास कुल 94,100 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इनकी संपत्ति में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.

पूनावाला समूह के अध्यक्ष साइरस एस पूनावाला भारतीय अमीरों की लिस्ट में 7वें पायदान पर हैं. उनके पास कुल 88,800 करोड़ रुपये की संपत्ति है, और इनकी भी 22 फीसदी संपत्ति बढ़ी है

सापूरजी पल्लोनजी समूह के प्रमुख साइरस पल्लोनजी मिस्त्री 76,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं. इनकी संपत्ति में 11 फीसदी का इजाफा हुआ है.

अमीरों की कतार में 9वें नंबर पर शापोरजी पल्लोनजी हैं. इनकी कुल संपत्ति 76,800 करोड़ रुपये आंकी गई है, और करीब 11 फीसदी का इसका इजाफा हुआ है.

टॉप-10 में आखिरी पायदान पर यानी 10वें नंबर में सन फॉर्मास्यूटिकल के दिलीप सांघवी हैं. इनकी कुल संपत्ति 71,500 करोड़ रुपये है. इनकी संपत्ति पिछले एक साल में करीब 22 फीसदी घटी है. 


via HowRB News and Latest Information Read More News And Latest News on HowRB.blogspot.com