इनकम टैक्स अधिकारी कैसे बने income tax officer salary kaise bane after 12th

Income tax officer kaise bane - दोस्तों भारत जैसे देश में सरकारी पद की बहुत इज्जत होती है उस पर भी अगर आप इनकम टैक्स के ऑफिसर बन जाते हैं तो फिर बात ही अलग है यह बात तो हो जाती है सोने पर सुहागा जैसी चलिए दोस्तों ज्यादा समय ना करवाते हुए आज हम बात करने वाले हैं

आयकर विभाग के ऑफिसर बनने के बारे में आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से इनकम टैक्स विभाग में एक अच्छे पद पर कैसे पहुंच सकते हैं और अपने कैरियर को एक नए आयाम दे सकते हैं ज्यादातर युवाओं का यही ख्वाब होता है कि वह किसी भी तरह गवर्नमेंट जॉब्स प्राप्त कर सकें इसके लिए वह रात-दिन मेहनत भी करते हैं

पर पर्याप्त जानकारी ना मिल पाने के कारण वह बड़े-बड़े पदों पर नहीं पहुंच पाते बल्कि उनकी मेहनत काफी अच्छी होती है अगर उनको पूर्ण जानकारी मिले तो वह बड़े-बड़े पदों पर भी पूछ सकते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए हम आज इस जानकारी में आपको बताएंगे कि आप भी बड़ा पद आयकर विभाग में अफसर कैसे बन सकते हैं

Income tax officer salary - शुरुआत में लगभग 40,000 / - प्रति माह का वेतन के अलावा, आयकर निरीक्षक भत्ते भी एक आयकर विभाग के अधिकारी को मिलता है

 Qualification for income tax inspector

Income tax officer education qualification - भारत में इनकम टैक्स विभाग की ऑफिसर बनने के लिए आपको भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन पास करना अनिवार्य है तभी  इनकम टेक्स विभाग मैं ऑफिसर लेवल के लिए आवेदन कर सकते हैं
what qualification required for income tax officer
 income tax officer salary kaise bane after 12th HINDI
AGE LIMIT income tax officer आवेदक की न्युनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम 27 वर्ष होनी आवश्यक है ऐज में छूट  ST/SC को 5 वर्ष OBC  को 3 वर्ष PWD  को  10 वर्ष की छूट दी जाती है

Income tax officer examination

 अधिकारी वर्ग के लिए आयकर विभाग में   हर साल वर्ष में एक बार  परीक्षा का आयोजन किया जाता है SSC या CGL Karamchari Chayan Aayog ke dwara Panchi hoti hai

 परीक्षा का आयोजन चयन प्रक्रिया
  1.  प्रारंभिक परीक्षा
  2.  मुख्य परीक्षा
  3.  इंटरव्यू या साक्षात्कार
प्रारंभिक परीक्षा यह प्रथम चरण होता है जो भी इस परीक्षा में सम्मिलित होता है उसे मुख्य परीक्षा में जरूर बैठना पड़ता है अगर आप प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाती हैं तब आप द्वितीय मुख्य परीक्षा दे सकते हैं
 मुख्य परीक्षा main examination 
 इनकम टैक्स विभाग में प्रारंभिक परीक्षा के बाद आपको मुख्य परीक्षा पास करनी होती है इसमें वही उम्मीदवार हिस्सा ले पाते हैं जोकि प्रारंभिक परीक्षा को सफल कर चुके हुए होते हैं यह दूसरा चरण है

साक्षात्कार या इंटरव्यू 

द्वितीय परीक्षा यानी की मुख्य परीक्षा में सफल हुए परीक्षार्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू आदि लिए जाते हैं आखरी में एक मेरिट लिस्ट तैयार होती है जिसमें वह सभी उम्मीदवार कि एक रैंक शामिल होती है जिसमें उनको मेरिट के हिसाब से सम्मिलित किया जाएगा जाता है और जो क्रमबद्ध होते हैं प्रथम से लेकर उनका सिलेक्शन इनकम टैक्स विभाग के अलग-अलग पदों पर रख दिया जाता है

दोस्तों इसके बारे में और अधिक जानकारी अगर आपको चाहिए इनकम टैक्स ऑफिसर जॉब इनकम टैक्स ऑफिसर सैलरी इनकम टैक्स ऑफिसर सिलेबस इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पावर्स आयकर अधिकारी योग्यता आयकर अधिकारी भर्ती इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी इनकम टैक्स ऑफिसर एग्जाम सिलेबस तो हमें कमेंट करें हम आपके उत्तर देने का जल्द से जल्द प्रयास करेंगे


via HowRB News and Latest Information Read More News And Latest News on HowRB.blogspot.com